Bareilly News : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने किया ज़िला अस्पताल का निरीक्षण
सफाई कर्मियों के साथ अन्याय पर जताई नाराज़गी।
बरेली। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया अपने निरीक्षण ने उन्होंने अस्पताल के एमरजेंसी एक निरीक्षण किया और सफाई कर्मियों से बात के उनकी समस्याओं को सुना, आयोग के अध्यक्ष ने अस्पताल में प्राइम क्लीनिंग एजेंसी का ठेका हैऔर ज़िला अस्पताल 42 सफाई कर्मी तैनात है हाज़िरी रेजिस्टर के मुताबिक आज 25 सफाई कर्मी डयूटी पर मौजूद मिले, अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों से पूछताछ के दौरान पाया कि सफाई कर्मियों को 5 हज़ार का वेतन दिया जारहा है और काम भी ज़्यादा लिया जारहा है आयोग के अध्यक्ष ने न्यूनतम वेतन 318 रुपये प्रतिदिन दिया जाना चाहिये, और कर्मचारियों का बीमा भी नही है और श्रम कानून के अंतर्गत फण्ड भी नही काटा जारहा हैइस पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और इसकी रिपोर्ट मुंख्यमंत्री को भेजने की बात की।अस्पताल की मैनजर पूजा चौहान से ठेके की कापी मांगी,उन्होंने पाया कि 6 लाख का भुगतान सरकार कर रही है और कर्मचारियों को 3 लाख का ही भुगतान किया जारहा है।आयोग के अध्यक्ष ने सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला, ए डी एस आई सी डॉक्टर टी एस आर्य से सफाई कर्मियों को कम वेतन दिये जाने के बारे में जानकारी ली।