Bareilly news : डीसीएम की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत

बरेली घर से जरूरी काम के लिए नरियावल गए सिक्योरिटी गार्ड नवदिया झादा रोड होते हुए घर आ रहे थे रास्ते में डीसीएम ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे सिक्योरिटी गार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया ।

थाना बारादरी के के मोहल्ला जोगी नवादा स्वतंत्रता सेनानी कॉलोनी निवासी श्रीनिवास 45 बर्षीय पुत्र दाताराम कल शाम को अपने घर से जरूरी काम के लिए साईकिल से नरियावल गए हुए थे। नरियावल से नवादिया झादा होते हुए घर वापस आ रहे थे। हॉर्न ओक ढावा के सामने मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई । थाना बिथरी चेनपुर में तैनात होमगार्ड चंद्रभास ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया श्रीनिवास की पत्नी सुनीता मिश्रा और एक लड़का है रामनिवास सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। पुलिस ने मिनी ट्रक को पकड़ लिया है ।।पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा।