Bareilly news : स्कूल के चपरासी ने की आत्महत्या, मिला शव
सूदखोरों से परेशान होकर स्कूल के चपरासी ने आत्महत्या कर ली जिसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला है
मृतक अरुण कुमार ने 2005 में मां के इलाज के खातिर 1लाख रुपए ब्याज पर लिए थे जिसके बाद से ही वह लगातार याचिका रहे थे और इसके कारण परिवार भी भुखमरी की कगार पर आ गया था मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है शाहाबाद में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के रिश्तेदार के यहां परिवार के साथ रहने वाले कन्या महाविद्यालय भूड़ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरुण कुमार सक्सेना का शब्द एक अस्पताल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है शनिवार रात को प्रेम नगर में तैनात पीआरबी को युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पीआरबी ने मौके पर पहुंचकर प्रेमनगर थाने को मामले से अवगत कराया और इंस्पेक्टर अग्निश फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए इसके बाद प्रेमनगर पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उसका नाम अरुण कुमार लिखा था और साथ ही एक मोबाइल नंबर भी लिखा था इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कर मामले की सूचना परिवार वालों को दे दी इंस्पेक्टर अवनीश कुमार के मुताबिक मृतक अरुण कुमार की तीन बेटियां हैं अरुण कुमार सक्सेना के परिवार के मुताबिक उन्होंने 2005 में 1लाख रुपए ब्याज पर लिए थे जिसके बाद इसके बाद से मृतक लगातार इतने सालों से ब्याज दे रहे थे और इसके बाद भी कर्ज में डूबे हुए थे और परिवार के भूखे मरने की स्थिति आ गई थी शनिवार को सुबह आरोपी सूदखोर उनके मकान पर आ गए और खरी-खोटी सुना दी जिसके बाद पीड़ित ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी वहीं पुलिस ने सोसाइट लेटर्स को ज़ब्त कर लिया है थाने में दी थी तहरीर 9 सूदखोर के नाम आत्महत्या करने से पहले मृतक अरुण ने प्रेम नगर पुलिस को शिकायत करते हुए तहरीर सौंपी थी जिसमें अरुण ने लगभग 9 सूदखोरों के नाम है इसके साथ ही अरुण से उक्त तहरीर से सिले सिले बार तरीके से मकान प्लाट खेती जेवर देखने की तारीख और उनसे मिली रकम के बारे में भी तहरीर में लिखा था लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस ने मामले को दबा दिया बीवी बच्चों के सामने उत्तरी इज्जत इसलिए जीना बेकार मृतक अरुण के पास से मिले सुसाइड नोट में पत्नी का नाम लेते हुए लिखा है की सरिता आज सुबह जो मेरी बीवी बच्चों के सामने इज्जत उतरी है जिसके बाद अब उसका जीना बेकार है बेटी उसका ध्यान रखने को कहते हुए माफी मांगी है इसके साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा है सुसाइड नोट को देख चकराए पुलिस और अन्य लोग प्रेम नगर पुलिस मृतक अरुण के पास से मिले सुसाइड नोट को देख चकरा गई है जिसमें दो पेन का इस्तेमाल हुआ है इसके साथ ही एक पेन से लिखे सुसाइड नोट में एक लाइन को अलग से काटा गया है जिसमें अरुण ने अपनी मौत के जिम्मेदारों के नाम लिखे थे इसके अलावा खुद को जिम्मेदार बताने वाली लाइन के 4 शब्द भी उसी लाइन काटने वाले पेन से लिखे गए हैं वही साइन के नीचे मोबाइल नंबर व पता भी अलग इंक से लिखा हुआ है जिसके कारण पुलिस को हत्या का संदेह है एक ही पेन बरामद हुआ है अरुण के पास से पुलिस को मृतक अरुण के पास से सिर्फ एक ही पेन बरामद हुआ है जबकि सुसाइड नोट में दो पेनो का इस्तेमाल किया गया है वहीं पुलिस इस मामले में सूदखोरों के बारे में भी पता लगा रही है पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस इसमें आगे की कार्रवाई करेगी
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !