प्रार्थी ने अपनी पुत्री उल्फत बी का रिश्ता कस्बे के ही जाहिद पुत्र मोहम्मद यासीन से 4 माह पूर्व तय किया था जाहिद के परिवार वाले मां नसरीन बहन नाजरीन इकरा बानो को ₹100000 व कपड़े आदि दिए थे इसके उपरांत जाहिद का प्रार्थी के घर आना-जाना शुरू हो गया था इसी बीच या लोग निकाह को टालमटोल करते रहे पिछले कुछ दिनों से प्रार्थी की पुत्री गुमसुम रहने लगी प्रार्थी व उसकी पत्नी आसमा बेगम ने भी काफी समझाया तो दिनांक 20 2019 को प्रार्थी की पुत्री ने मां आसमा बेगम को बताया कि जाहिद घरवालों की गैर मौजूदगी में करीब 2 माह पूर्व घर आया था और बिना उसकी मर्जी के जबरन बुरा काम किया प्रार्थी की पुत्री ने इस बाबत जब नसरीन शाहिद पुजारी नाजरीन इकरा बानो मोहम्मद यासीन से शिकायत की तो कहा कि अब तुम्हारा रिश्ता तय हो गया है इसमें कोई बुराई नहीं है और यह बात अपने घर वालों को मत बताना और इसके उपरांत कई बार जाली ने प्रार्थी की पुत्री के साथ गलत काम किया जिससे वह गर्भवती हो गई है दिनांक 22 एक 2019 को रात्रि की पुत्री ने अपनी मां को पूरी बात बताई तो वह इन लोगों से बातचीत करने उसके घर गया गया तो उन लोगों ने यह कहकर घर से भगा दिया कि तुम्हें जो करना है कर लेना अब हम निकाल ही नहीं करेंगे और अधिक भागदौड़ करोगे तो जान से मार देंगे