Bareilly news : बहेड़ी के ग्राम शरीफ नगर के निवासियों ने जिला अधिकारी को शिकायत पत्र दिया !
बहेड़ी के ग्राम शरीफ नगर के निवासियों ने जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए ग्राम प्रधान सुधा देवी एवं विकास अधिकारी श्रीपाल पर मिलीभगत से फर्जी निर्माण दिखाकर सरकारी खाते से नाजायज रकम निकालने का आरोप लगाया है
उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरे गांव में सीसी रोड एवं नाली पहले से ही बनी हुई है पहले अंबेडकर गांव के अंतर्गत काम किए हुए हैं उसी काम को ग्राम प्रधान ने नया काम दिखा कर लिखित में और एक कार्य को तीन तीन बार दिखा कर सरकार से रकम वसूली है बहुत सारे काम फर्जी हैं और कहीं काम ऐसे हैं जो मानक के आधार से नहीं है कभी कोई मीटिंग नहीं की गई क्योंकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है वार्ड नंबर 1 से 5 तक नल का कोई कार्य नहीं हुआ और ना ही खंभों पर लाइट की कोई मरम्मत हुई है इन कार्यों के नाम से भी रूपया निकाला गया है। ज्ञापन देने वालों ने मांग की है कि इनके द्वारा कराए गए निर्माण की संपूर्ण तरीके से जांच करवाई जाए एवं दोषी सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह राजेश कुमार राजपाल वीर सिंह मौर्य मानसिंह हजारीलाल भूप राम अशर्फीलाल आदि लोग मौजूद थे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !
