Bareilly news : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बनाया गया गणतंत्र दिवस
– जिला बरेली विकास क्षेत्र भदपुरा के , कस्बा स्थित एसएसटी पब्लिक इंटर कॉलेज में , 72वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से बनाया गया,
कार्यक्रम की सुरुआत मुख्यातिथि थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिरोही ने धुजारोहन के साथ की, इसी बीच भदपुरा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यायल के टॉपरों को थाना अध्यक्ष ने पुरस्कृत भी किया, यहीं प्रबंधक ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनन्दन बड़े ही स्नेह पूर्वक किया l गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए l शिक्षालय के संरक्षक राममोहन गंगवार ने वहां मौजूद सभी महानुभावों के उत्साहवर्धन हेतु हृदय को छूने वाला गीत भी प्रस्तुत किया l कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों तथा अतिथियों को मिस्थान वितरण कर विदा किया गया l कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग हेतु बैरिकेडिंग भी देखने को मिली
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !
