Bareilly News : कॉलोनाइजर द्वारा रास्ता बंद करने ने का क्षेत्रवासियों ने किया बिरोध
बरेली।संजय नगर के त्रिमूर्ति भवन बारादरी के निवासियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और शिकायत की रमन बिल्डर अपनी गुंडा गर्दी के बल पर रास्ते को बंद कर दीवार लगा रहे है
इन लोगों ने मॉडल चौकी प्रभारी राकेश यादव के साथ मिलकर झुटे मुकदमे में फ़सवां दिया है पुलिस और बिल्डर मिलकर हम लोगों का शोषण करर हे है। नागरिकों ने जिला अधिकारी से हस्तछेप कर रास्ता खोलने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में राम सिंह यादव , संतोष , विक्की, सरला रानी,पुष्पा ,विपिन श्रीवास्तव दुर्गा देवी, शांति स्वरूप आदि उपस्थित रहे।