Bareilly News : बरेली के अस्पतालों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मनाया गया कार्यक्रम

#allrightsmagazine #beeti_bachao_beeti_paraoo #bareilly #bareillynews

103 बेटियों के जन्म पर मना जन्मोत्सव, काटा केक, बांटी मिठाई

बरेली के अस्पतालों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मनाया गया कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेटियों के माता-पिता को कन्या गौरव सम्मान से किया सम्मानित

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में दी जानकारी

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल में 103 बेटियों के जन्मदिवस पर कन्या जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के जन्म पर जिला महिला चिकित्सालय में उत्सव मनाया गया।

कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार, सीडीओ जग प्रवेश, उप निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अल्का शर्मा ने बेटियों के जन्म पर केक काटा। मिठाई बांटी गई।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से सभी नवजात बालिकाओं को कमिश्नर ने बेबी किट एवं बेबी सूट, कपड़े, कन्याओं के माता-पिता को कैलेंडर उपहार में दिए गए और माता-पिता को कन्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी गई। सोमवार को बरेली में 40 शाहजहांपुर में 32 पीलीभीत में 21 और बदायूं में 10 नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया।

बेटियां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी का स्वरूप, समाज में दे समानता का अधिकार

कन्या जन्मोत्सव के मौके पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कहा बेटियां, दुर्गा, सरस्वती लक्ष्मी का स्वरूप हैं। समाज में उन्हें समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए। इससे वह अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने सभी नवजात बच्चियों और उनकी माताओं को शुभ आशीष देते हुए कहा कि हम सभी को कन्या के जन्म पर उत्सव मनाना चाहिए।

बालिकाएं सक्षम होकर घर समाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं। हम सभी को सर्वप्रथम चाहिए कि बेटियां समाज की धरोहर हैं। वह पढ़ लिखकर माता-पिता का नाम रोशन करें। शासन द्वारा बालिकाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जननी सुरक्षा योजना, छात्रवृति योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

बेटियों के माता-पिता से बोले अफसर, महिला अफसरों से लें प्रेरणा

कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, महिला उप निदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल डॉ अनीता शर्मा महिला अफसर हैं। बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाएं। उन्हें पढ़ा लिखा कर समानता का अधिकार दें।

महिला अधिकारियों की तरह आप की बेटियां भी समाज में आप का नाम रोशन करेंगे। महिलाएं जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लेकर सैन्य क्षेत्र में भी महिलाएं, पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

कन्या सुमंगला योजना में दिए जाएंगे 15000 रुपये

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत छह श्रेणियों में बेटियों के जन्म दिवस पर उपहार दिए जाते हैं। बच्ची के जन्म होने पर दो हजार, बच्ची के एक वर्ष पूरे होने और टीकाकरण पर 1000, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के दौरान 2000, कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश पर 2000, कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश को लेकर 3000, बालिकाओं ने कक्षा 12वीं पास की है स्नातक अथवा 2 वर्षीय अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर 5000 दिए जाएंगे। इस योजना के तहत बेटी और उसके परिवार को 15000 की धनराशि मुहैया कराई जाएगी।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: