Bareilly News : धूमधाम से मनाया नेता जी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
बरेली, समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी का 81 वां जन्म दिवस पार्टी कार्यालय पर बहुत धूमधाम से और केक काट कर और मिठाइयाँ बाँट कर मनाया गया l
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई l
वहीं कार्यकर्ताओं ने गीत गा कर नेता जी के हज़ारों वर्ष की आयु की कामनाएँ की गई l
इस अवसर पर प्रेम निवास पहुँच कर पार्टी जन ने फल वितरण भी किया l
इस अवसर पर विचार गोष्ठी में मौजूद पार्टी जनों को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री शुभलेश यादव ने सभी को नेता जी के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा नेता जी का जीवन हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणा देनें वाला रहा है उन्होनें हमेशा पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति की चिंता की है और उसकी लड़ाई लड़ने का काम किया है और पंक्ति में पीछे खड़े व्यक्ति को आगे लाकर खड़ा किया है l
उन्होनें कहा कि नेता जी ने जिस समाजवादी विचार धारा को बहुत मजबूती से आगे बढ़ाया जिसको बहुत ज़िम्मेदारी से हमे आगे बढ़ाना है l
इस अवसर पर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्री कदीर अहमद ने कहा कि नेता जी के रूप में हम लोगों को एक नायाब शख्सियत मिली हुई है और हमारे लिए बड़े गर्व की बात है हमें उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला है नेता जी के जन्म दिन हम अल्लाह से दुआ करते हैं उन्हें ताकयामत सलामत रखें l
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुलतान बेग,पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव,पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार,पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर ज़ाहिद खान ने भी गोष्ठी को संबोधित किया l
गोष्ठी का संचालन निवर्तमान ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ट ने किया l
जन्मदिवस के कार्यक्रम में इंजी. अयूब हसन, निवर्तमान महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा,दिनेश यादव, सतेन्द्र यादव,सभासद राजेश अग्रवाल,मोहित सक्सेना,सभासद सलीम पटवारी,सभासद अव्दुल कयूम खां मुन्ना, हाजी गुड्ड, व्लाक प्रमुख आदेश यादव गुड्ड,अरविंद गंगवार,प्रमोद यादव,हैदर अली, सभासद मोहित यादव, बिथरी विधानसभा अध्यक्ष जुल्फीकार अली, आंवला विधानसभा अध्यक्ष इंद्र पाल यादव, शहर विधान सभा अध्यक्ष मुकेश पांडे, यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मोहित भर्द्वाज, अहमद खान टीटू,वैभव गंगवार, मोह्सीन खान, फ़ैज़ मोहम्मद,भारती चौहान,पल्लवी सक्सेना,सीमा श्रीवास्तब, रोशनी खान,सभासद अव्दुल सलीम, सभासद आरिफ कुरैशी,सभासद डाल चंद वाल्मीकि, सभासद अफरोज़ अहमद, सभासद अख्लाक अली, विशाल अग्रवाल, आशु उल्ला, सुजीत भारती,भरत सिंह यादव, कुलदीप यादव,राशिद गाज़ी,अनिल जौहरी,सिम्पल कन्नोजीया, अशोक यादव,अरुण यादव, सत्यवीर यादव आदि प्रमुख नेतागण मौजूद रहें l
पंडित दीपक शर्मा, नि वर्तमान महानगर महासचिव सपा,बरेली