Bareilly news : पुलिस ने किया हत्या का खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार
बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी 18 मार्च को थाना नवाबगंज क्षेत्र में ग्राम अधकता रब्बानी बेगम का भोलानाथ पुत्र होरी लाल गंगवार अपने मुकदमे की तारीख पर बरेली कोर्ट गया था
कोर्ट से तारीख करने के बाद जब भोलानाथ अपने घर नहीं पहुंचा अगले दिन मृतक भोलेनाथ की लाश थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम बरखन से क्लोडिया जाने वाले मार्ग के किनारे मिली मृतक की पत्नी धर्मा देवी ने थाना नवाबगंज में प्रमोद कुमार पुत्र अनोखेलाल रामप्रकाश विवेक अनिल पुत्र प्रमोद कुमार के खिलाफ थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया प्रमोद कुमार की लड़की पूनम कि दहेज हत्या का मुकदमा मृतक भोलानाथ व उसके परिवार जनों के विरुद्ध चल रहा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र अधिकारी नवाबगंज ने घटना मैं शामिल अभियुक्तों को जेल भेजने के लिए कहा गया प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज धनंजय सिंह विवेचना जारी की प्रमोद की पुत्री पूनम की शादी मृतक भोलानाथ के छोटे भाई मोहनलाल से हुई थी शादी के करीब 3 वर्ष के बाद 2016 में मोहन लाल व उसके परिवार जनों ने पूनम की हत्या कर दी थी जिसके चलते बरेली न्यायालय में दहेज हत्या का मुकदमा बरेली न्यायालय में विचाराधीन था दहेज हत्या के मुकदमे में मृतक भोलानाथ व उसके परिवार जन पर विपक्षी प्रमोद पर काफी दबाव बना रहे थे लेकिन विपक्षी किसी भी तरह शर्त को मानने को तैयार नहीं थे मृतक के परिवार वालों को यह एहसास होने लगा था कि हत्या के मुकदमे में इन लोगों को सजा जरूर होगी मृतक भोलानाथ ने अपने दूर के रिश्तेदार वाधुराम और बुद्ध सेन से मिलकर विपक्षी रामप्रकाश पुत्र प्रमोद की हत्या की योजना बनाई डेढ़ माह पूर्व में भोलेनाथ विपक्षी राम कुमार की हत्या कराने के लिए 50000 की सुपारी वाधुराम और मुझे 7 को दी थी पैसे देने के बाद भोलानाथ बार-बार रामप्रकाश की हत्या के लिए दबाव बना रहा था ऐसे में वाधुराम और बुद्धसेन को लगा कि वे लोग अगर रामप्रकाश की हत्या कर देंगे तो राम प्रकाश के परिवार वाले मृतक भोलेनाथ और उसके परिवार जन के खिलाफ मुकदमा लिखवा देंगे पर पुलिस की जांच के चलते भोलानाथ आम लोगों का नाम बता देगा ऐसे में अभी सोने ने सोचा सोचा कि क्यों ना हम भोलेनाथ की हत्या कर दें और उनके परिवार वालों को विश्वास में लेकर रामप्रकाश प्रमोद के परिवार पर मुकदमा वह दिया जाए और राम प्रकाश का दिमाग ठीक हो जाएगा बाद में दोनों का समझौता कराकर रामप्रकाश के परिवार से मोटा पैसा ऐड लेंगे और भोलानाथ के पैसों का भी गवन कर लेंगे इसी के चलते 18 मार्च को मृतक भोलेनाथ बरेली न्यायालय मैं तारीख के बाद वाधुराम और बुद्धसेन महिंद्रा जीप में सैटेलाइट बस अड्डे बरेली से जीप में बैठाकर हाफिज गंज और नवाबगंज के बीच में अंगूठे से गला घोट कर हत्या कर शब बरखन क्योंलड़िया मार्ग पर सड़क किनारे डाल दिया मृतक भोलेनाथ के से मोबाइल एटीएम डीएल आरसी घटनास्थल से आगे झाड़ियों में फेंक दिया था जिस जिसको अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है घटना में प्रयुक्त महिंद्रा जिद्दी पुलिस ने बरामद कर ली है अभी हत्या के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है व अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !