Bareilly news : पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बरेली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 240 बोतल हरियाणा मार्का की शराब व एक स्विपट कार बरामद दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार
जिसकी कीमत करीब डेढ लाख रुपये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अबैध शराब की तस्करी व रोकथाम के अभियान व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय.बरेली व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक । क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री साद मिया खान ( आईपीएस ) के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना किला राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में उ 0 नि 0 सनी चौधरी , उ 0 नि 0 विकास यादव , उ 0 नि 0 अजय कुमार शुक्ला मय फोर्स के दिनांक 31.03.2021 को मुखबिर सूचना पर देशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह को मय माल 01 प्लास्टिक के कट्टे में 48 प्लास्टिक की शराब की बोतले हरियाणा मार्का व 16 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12 बोतले कुल 240 बोतले कीमत करीब एक लाख पर्चास हजार रूपये ( 1,50000 रुपये ) मय एक कार स्विफ्ट सफेद रंग की रजिस्ट्रेशन नम्बर UK06Z7444 सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों के विरूद्ध मु 0 अ 0 स 0 102/2021 धारा 60/63/72 EX ACT दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि वर्तमान समय में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत इस शराब की माग काफी बढ़ी हुई हैं , जिसके कारण हम लोग इस शराब को बाहर से मंगा कर लोगों की मांग के अनुसार गावों में जाकर इसकी सप्लाई करते है । बरामदगी व गिरफ्तारी का विवरण निम्न प्रकार है गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण- 1. रजीत सिंह उर्फ बन्टी पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम गुलडिया दूला थाना बिलासपुर जनपद रामपुर 2. धन सिंह पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम पन्थरा थाना शाही जनपद बरेली बरामदगी का विवरण- कुल 240 वोतल हरियाणा मार्का कीमत करीब डेढ लाख रुपये 1.16 पेटी नाजायज शराब ( 192 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का ) 2.एक प्लास्टिक के कट्टे में 48 देशी शराब की बोतल हरियाणा मार्का 3.एक कार स्विफ्ट सफेद रंग की रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 06Z7444 ( सीज ) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार तिवारी 2. उ 0 नि 0 सनी चौधरी 3. उ 0 नि 0 विकास यादव , 4. उ 0 नि 0 अजय कुमार शुक्ला , 5. का 0 1771 अंकित पवार
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !