Bareilly news : हमारे समाज के लोगों को टिकट न मिलने से बीजेपी का कर सकते है बहिष्कार
बरेली मण्डल व मुरादाबाद मण्डल में कश्यप निषाद तुरैहा केवट कहार मल्लाह आदि जाति को भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी विधानसभा प्रत्याशी को टिकट न देने पर समाज में आक्रोश !
अखिल भारतीय कश्यप समाज के निम्न जातियों के लोग जैसे कश्यप निषाद तुरैहा , केवट कहार , मल्लाह आदि समाज को बरेली मण्डल में किसी भी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और मुरादाबाद मण्डल में किसी विधानसभा से इस समाज को टिकट न दिया है इसलिये यह समाज आज वरिष्ठ सम्मानित लोगों ने बैठक आयोजित की जिसमें विचार किया गया कि अगर इस पार्टी ने और भी अन्य जगह पूर्वाचल में भारी तादात में टिकट नहीं दिये तो यह समाज में आक्रोश पैदा होगा और भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करेगा । क्योंकि अब आज समाज के लोगों ने विचार किया है कि जिस विधानसभा में कश्यप , निषाद तुरैहा , केवट कहार , गल्लाह आदि समाज के लोग भारी तादात में निवास कर रहे है वहां पर अखिल भारतीय कश्यप महासंघ किसी भी पार्टी से अपने समाज को विधानसभा चुनाव लड़ायेगा और अपने समाज की ताकत का भारतीय जनता पार्टी को अहसास करायेगा क्योंकि बदायूँ जनपद में दातागंज विधानसभा में भारी तादात में कश्यप निषाद तुरैहा , केवट कहार , मल्लाह जाति के लोग है और इसी तरह शेखुपूर विधानसभा में भारी तादात में कश्यप निषाद तुरैहा , केवट कहार , मल्लाह जाति के लोग निवास करते है इसी तरह बरेली जनपद बगंज विधानसभा , भोजीपुरा विधानसभा , बिथरी विधानसभा , बहेडी विधानसभा और कैन्ट विधानसभा में उपरोक्त जाति भारी तादात में निवास कर रही है इसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने इन जातियों को बरेली मण्डल और मुरादाबाद मण्डल में किसी भी विधानसभा में टिकट नहीं दिया है इसी तरह बहुजन समाज पार्टी ने भी उपरोक्त जातियों के लोगों को किसी भी विधानसभा से कहीं टिकट नहीं दिया है । इसलिये समाज के लोगों में बैठकर विचार किया है कि जो लोग चुनाव लड़के के इच्छुक है उन्हें किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ाया जायेगा । बैठक में अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के प्रदेश उपाध्याक्ष सन्त कुमार कश्यप एडवोकेट रोहताश करयम एडवोकेट मण्डल अध्ययन , बाबूराम कश्यप पूर्व प्रधान डी के कश्यप , राजू कश्यप , मुकेश कश्यप , टीका राम कश्यप , आदि लोगों ने बैठक में विचार व्यक्त किये ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !