Bareilly News: ओपीडी के कमरे में रंगरेलियां मनाते एनजीओ कर्मचारी महिला के साथ पकड़ा
ओपीडी के कमरे में रंगरेलियां मनाते एनजीओ कर्मचारी महिला के साथ पकड़ा।ए डी एस आई ने किया पुलिस के हवाले।
सीसी टी वी कैमरे में कैद हुई हरकत।बरेली। ज़िला अस्पताल की ओपीडी के कमरे न 5 में एनजीओ कर्मचारी को महिला के साथ रंग रेलिया मनाते पकड़ा और ए डी एस आई सी डॉक्टर के एस गुप्ता ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करदिया।ज़िला अस्पताल की ओपीडी में दोपहर 2 बजे के बाद एक युवक और महिला को अकेले बैठा देखा गया औरउसकी ये हरकत डॉक्टर के एस गुप्ता अपने कमरे में बैठे सीसी टीवी स्क्रीन पर देख रहे थे जैसे ही उस व्यक्ति ने महिला को साथ लेकर कमरा नम्बर 5 मे गया तुरंत डॉक्टर के एस गुप्ता ओपीडी में कमरा नंबर 5 पर पहुंचे कमरा अंदर से बंद मिला ,कमरा खुलवाया गया वो व्यक्ति संविदा कर्म चारी सनी निकला जो एन जी ओ के तहत टीबी विभाग में काम करता हैऔर महिला एक मरीज थी डॉक्टर के एस गुप्ता ने सनी को पुलिस के हवाले के दिया।अगरज़रा सी भी चूक हो जाती तो ज़िला अस्पताल के मुंह पर कालिख पुट जाती।