Bareilly news : आधार कार्ड फ़ोटो को लेकर भतीजा और भाइयों ने की पिटाई
बरेली थाना किला छावनी के निवासी धर्मेंद्र कुमार का आरोप है मेरे पिता रामकिशोर और भाइयों ने मेरा आधार कार्ड फोटो कहीं से निकाल कर किसी पेपर पर लगाए हैं
कल घर पर अमीन आया था मैंने जब भाइयों से और पिता से पूछा मेरे आधार कार्ड फ़ोटो आपके पास कहा से आये में अलग रहता हूं इस बात को लेकर भाई रविंद्र कुमार जितेंद्र कुमार , शैलेंद्र कुमार भतीजा अभय ने जमकर पिटाई कर दी थाना किला में तहरीर दी है पुलिस ने घायल धर्मेंद्र कुमार को जिला अस्पताल में उपचार को भेजा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !