Bareilly news : खमरिया बांध पर पहुंचे सांसद वरुण गांधी
खमरिया बांध पर पहुंचे सांसद वरुण गांधी ।कलश यात्रा में हुए शामिल श्रम दान भी किया ।बहेड़ी के लोगो का बताया स्वाभिमानी रिश्ते बड़ी ईमानदारी से निभाते हैं
दरअसल बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में किसानों द्वारा बनाये जा रहे कच्चे बांध पर सांसद वरुण गांधी अचानक पहुँचे जहां उन्होंने एक लाख रुपये का कच्चा बांध बनाने के लिये किसान कल्याण समिति को चैक दिया सांसद वरुण गाँधी जी ने कहा बहेडी के लोग वडे ही स्वाभीमानी है वो अपने रिश्ते को बडी ही ईमानदारी से निभाते है। आज जो आप लोगो ने मुझे सम्मान दिया है वह मेरे लिये एक बहुत बडा सम्मान है सांसद वरुण गाँधी जी ने कहा मै हमेशा आपके साथ रहा हूँ और साथ रहूगा अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो वेहिच्चक मुझे बताये अगर आपको थाने से तहसील के कर्मचारियो से कोई भी परेशानी हो तो मुझे तुरन्त अवगत कराये मै उस पर तुरन्त एक्शन लूगाँ अगर कोई अधिकारी कर्मचारी अगर किसी पीडित की नही सुनता है तो मुझे बताये आप लोगों ने मुझे जो ताकत दी है तो मेरा भी फर्ज बनता है की आप लोगो की परेशानियो को सुनकर तुरन्त एक्शन लूँ यह मेरी जिम्मेदारी है आपकी हर परेशानी दुख दर्द मेरा अपना दुख दर्द है । वही वरुण गांधी के खमरिया बांध पर पहुचने पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा । महिलाओं द्वारा निकाले जा रहे कलश यात्रा में भी शामिल हुए और वहां उन्होंने पूजा अर्चना भी की ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !