Bareilly News : व्यापारी सेवा संघ ने टेक्स्को लेकर मंडल आयुक्त को दिया ज्ञापन
बरेली व्यापारी सेवा संघ आपका ध्यान निम्न बिंदुओं की ओर कराना चाहता है नगर निगम का टैक्स विभाग इन दिनों अपनी मनमानी पर उतारू है
हम व्यापारियों का शोषण चरम सीमा पर है किया जा रहा है जिससे हम व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है आपको यह ज्ञापन इस आशय से दे रहे हैं कृपया व्यक्तिगत रुचि लेकर जल्द से जल्द हमारी निम्न समस्याओं परेशानियों का निस्तारण अपने स्तर से करने की कृपा करें जिससे हम सब व्यापारी माननीय योगी जी शासनकाल में चैन से रह सकें अपना व्यापार सुचारु रुप से कर सकें हमारी समस्याएं इस प्रकार हैं नगर निगम द्वारा वर्ष 2014 में जोड़ लिया जाता था उसके बाद कितने प्रतिशत टैक्स बढ़ोतरी की गई है इसको बिल्कुल स्पष्ट किया जाए जिससे हम सब नगर निगम के व्यापारियों का जो टैक्स है उसको माफ किया जाए उनकी बनाई जाए बाजार में नहीं है इसके लिए काफी सालों से वसूला जा रहा है दुकानों पर पानी नहीं लगी है उसके बाद दुकान के ऊपर स्टोरी पर अगर खाली पड़ा हुआ है तो उसका टैक्स नहीं लिया जाए अगर लेट दुकानों का किराया दुकानदार से टेक्स् सहित ले रहे हैं उन दुकानदारों को नगर निगम ना सताए बल्कि उनके किराए नामे पर किराए की रसीद चेक करें अगर लैंडलॉर्ड नगर निगम को टैक्स नहीं दे रहे हैं लैंड राइट पर कार्रवाई करके दुकानें सील करें जिन दुकानदारों ने जड़ समेत दुकानदार खरीदी है उनको नगर निगम 20 साल 40 साल पहले टैक्स की रसीद भेज रहा है जिसकी वजह से व्यापारी अपना व्यवहार सही तरह से नहीं कर पा रहा है मानसिक रूप से परेशान है इस स्थिति में अगर कोई व्यापारी नियम की चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाता है तो मानसिक यह चलते उसका हार्ट फेल हो जाता है
