Bareilly news : रास्ता बंद करे जाने को लेकर ज़िला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बरेली I विकास प्राधिकरण के द्वारा कई गाँव के लोगों का मुख्य रास्ता बंद न किये जाने के सम्बन्ध में ।
महोदय , ‘ प्राधिकरण ने ग्राम मोहनपुर उर्फ रामनगर की जमीन अधिग्रहण की थी । बरेली विकास निवेदन इस प्रकार है कि रामगंगा नगर परियोजना के अन्तर्गत बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम वासियों का कई गाँवों का जैसे मोहनपुर उर्फ रामनगर , इटौवा बेनीराम , लालपुर , गौटिया आदि कई गाँव के लोगों के निकलने का 50 फीट चौड़ा मुख्य रास्ता है जोकि पचासों वर्षों से लगातार चल रहा है जिस पर कृषि यन्त्र हेतु मुख्य रास्ते पर ट्रैक्टरट्राली , बड़े ट्रक व कम्पाइन आदि चलते हैं विकास प्राधिकरण इस मुख्य रोड को बंद करना चाहता है । यदि 50 फीट का रास्ता बंद किया गया तो समस्त ग्राम वासी धरना प्रदर्शन व अर्धनग्न होकर भूख हड़ताल करेंगे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !