Bareilly News:समाजवादी पार्टी के हैदर अली के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के हैदर अली के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन बरेली भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है

हमारा संविधान हमें धार्मिक आजादी देता है लेकिन पिछले दिनों से कुछ समूह धर्म के नाम पर लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज में कई बुजुर्गों की दाढ़ी पकड़ कर उनसे जबरन धार्मिक नारे लगवाए जाते हैं आज तक की जुल्म और सितम की इंतहा है कि वह फकीर जो घर-घर जाकर भीख मांग कर अपना जीवन चलाते हैं उन तक के साथ इस तरीके का व्यवहार देखने को मिल रहा है यह भारत के लोकतांत्रिक ढाबे पर कालिख पोतने का काम करने के साथ ही साथ हमारी एकता पर प्रश्नचिन्ह लगाने का कार्य कर रहे हैं अभी झारखंड में तबरेज अंसारी को जिस नरेशंस तरीके से हत्या कर उसके ही खिलाफ झूठे मुकदमे की कार्यवाही की गई उसी की हम निंदा करते हैं मांग करते हैं कि उसकी पत्नी को भी 5000000 का मुआवजा दिया जाए भीड़ द्वारा निर्दोष कमजोर आशाएं व्यक्तियों की हत्या किसी भी प्रकार से आंतकवादी गतिविधि से कम नहीं है सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ऐप आदि पर भारत की समर सत्ता में ज़हर घोलने की नियत से कुछ लोग एवं समूह लगातार धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं ज्ञापन देने वाले कौशर अली जमशेद खान मोहम्मद शाहरुख अरशद अली शायद सरकार हुसैन साबिर अंसारी हाजी वसी अहमद हैदर अली प्रमोद किस्मत अली अरविंद यादव गुलफाम अहमद उपस्थित रहे