Bareilly news : क्षत्रिय समागम तथा विशाल खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम हुआ
आवला – नगर के एम के लॉन बिसौली आवला रोड पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे तृतीय क्षत्रिय समागम सम्मेलन तथा खिचडी सहभोज का आयोजन किया गया ,
जिसमे वरेली बदायूं सम्भल शहजहापुर के क्षत्रियो ने सहभागिता की तथा क्षत्रिय समाज को सामाजिक समरस्ता का संदेश दिया , समागम की शुरुरात भगवान राम के चित्र पर पुष्प आर्पित कर तथा दीप प्रज्लित कर की गयी , मुख्य अतिथि धीरेन्द्र वीर सिंह ने समागम के दौरान कहा कि सनातन धर्म के सभी त्यौहार का मूल आधार सामाजिक एकता का मूल विकास है क्षत्रिय धर्म की रक्षा, शिक्षा ,रोजगार , कुरुतियो पर रोक से ही समाज को सुद्वढ वनाया जा सकता है ,मुख्य अतिथि एंजी ए के सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज द्वारा अच्छे कार्य करने वालो का हम सव को तन मन धन से समर्थन करना चाहिए , तथा उन से प्रेरणा लेकर अपनी भागीदारी सुनिशचित करनी चाहिए ,मैजूद सभी क्षत्रिय वन्धुओ को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाए , तथा अन्य गणमान्य बंधुओ ने समागम को सम्वोधित किया , तथा आंवला के सभी पत्रकारो को सम्मानित किया गया क्षत्रिय समागम अध्यक्षता मास्टर देवपालसिंह की ,संचालन राजकमल चौहन तथा आकाश सिहं ने की , समागम तथा खिचडी भोज के दौरान , जयगोविन्द सिंह रामचन्द्र सिंह धीरेन्द्र वीर सिंह प्रमोद ठाकुर राम सिहं इंजी ए के सिहं मुदित प्रताप सिंह भारती चौहान रजनी सिंह ज्योति ठाकुर अरविंद चौहान शिवप्रताप सिहं अनुज प्रताप सिंह राजेश प्रताप सिंह कुलदीप सिह वेदपाल सिह अखिल चौहान इन्द्रपाल सिहं ऋषि पाल सिंह अंकित राठौर प्रमोद सिंह अतुल सिंह शीवेन्द्र प्रताप सिंह मैजूद रहे
आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !