Bareilly News : भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं “गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन”* कार्यक्रम का बासुबरल सरस्वती विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन किया गया

भारत को जानो” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त 550 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें जूनियर वर्ग में अध्याय उपाध्याय कक्षा 8 ने प्रथम, ओम पटेल कक्षा 7 ने दूसरा तथा परवीन कुमार कक्षा 6 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

भारत को जानो” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के समस्त 550 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें जूनियर वर्ग में अध्याय उपाध्याय कक्षा 8 ने प्रथम, ओम पटेल कक्षा 7 ने दूसरा तथा परवीन कुमार कक्षा 6 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

सीनियर वर्ग में प्रियांशी शर्मा कक्षा 12 ने प्रथम, गुरजीत सिंह कक्षा 10 ने दूसरा तथा मयंक गंगवार कक्षा 9 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन” के अंतर्गत विद्यालय के समस्त 35 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा गत वर्ष अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए

कार्यक्रम के संयोजक एवं भारत विकास परिषद – पांचाल नगरी शाखा के सचिव संजय नेगी ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस तरह का आयोजन भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखा पूरे भारतवर्ष में आयोजित कर रही हैं जहां 15 लाख से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं एवं इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय मूल्यों, भारतीय संस्कारों, तथा भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरवपूर्ण भावना के सृजन करना है तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाना है

आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यार्थियों द्वारा वन्दे मातरम गीत से किया गया इसके अतिरिक्त अतिथि स्वागत गीत इत्यादि का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया

कार्यक्रम का मंच संचालन भारत विकास परिषद – पांचाल नगरी शाखा के सचिव संजय नेगी ने किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्या, शिक्षकों, विद्यार्थियों व विद्यालय प्रबंधन समिति को सहयोग के लिए धन्यवाद् दिया

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो) आदरणीय अनिल सक्सेना, प्रांतीय संरक्षक श्री प्रभात सक्सेना, प्रांतीय वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव जोली, विपिन गुप्ता, पंकज शर्मा एवं पांचाल नगरी शाखा के मुनि डबराल, संजीव मिश्रा शामिल रहे

धन्यवाद  संजय नेगी  सचिव – भारत विकास परिषद – पांचाल_नगरी शाखा बरेली, उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर – 9818200803

#allrightsmagazine #bareillynews #भारत_विकास_परिषद_पांचाल_नगरी