Bareilly News : लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के लिये युवाओ में जोश।
लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के लिये युवाओ में जोश।दुबई से वोट डाले आये जॉन रिज़वी ,डाला वोट
पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोगकरने वाले लड़के और लड़कियों में उत्साह।
बरेली। लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में बरेली पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये युवाओ और लड़कियों ने गज़ब का उत्साह देखने को मिला ,एम बी इंटरकॉलेज में अशोक नगर निवासी शुभेता ने पहली बार वोट डाला और मतदान के समय जोश दिखाई दिया,भाजपा विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया । दुबई से बरेली वोट डालने आये जॉन रिज़वी ने भी शाह बाद चौकी के पास स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला और कहा कि मैं 35 साल से दुबई में व्यापार करता हु और हर बार मेरा वोट डालना रह जाता था इसबार विशेष रूप से बरेली वोट डालने आया हूँ।केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बीबीएल स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि जनता मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपने जारही है।शहर में कहीं कहीं ई वी एम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है जिस कारण मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो रही हैजिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी जनपद के मतदान केंद्रों का दौरा कररहे है ।दोपहर 12 बजे तक मुस्लिम बाहुल्य छेत्रों में मतदानके लियेमुस्लिम महिलाओं की तादाद कम दिखाई दे रही थी लेकिन दिन चढ़ते चढ़ते तादाद में इज़ाफ़ा होरहा है।ग्रामीण छेत्र में मतदाताओं में वोटिंग के लिये खासा उत्साह दिखाई दे रहा है ।पूरे जनपद में 3427 मतदान केंद्र बनाए गए है आजशाम 6 बजे,भाजपा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार,सपा बसपा गठबन्धन के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की युवा उम्मीदवार समनताहिर,कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन,और आंवला लोकसभा से भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप, कांग्रेस के कुंवर सर्वराज सिंह,सपा बसपा गठबंधन से रुचि वीरा का भाग्य ईवी एम मशीनों में बंद होजायेगा और 23 मई को इनके भाग्य का फैसला हो जाएगा।
