Bareilly News : बरेली के कई इलाकों में जिधर देखो उधर बर्फ की चादर बिछ गई
बरेली जिले के कई इलाकों में अचानक तेज बारिश ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसल बिछ गईं। एक घंटे तक बारिश और ओले पड़ने से खेतों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है
किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है सबसे ज्यादा नुकसान सरसों और गेहूं एवं चना की फसल को पहुंचा है। बरेली के कई इलाकों में जिधर देखो उधर बर्फ की चादर बिछ गई। ओलों से किसान को भारी क्षति पहुंची है जब किसानों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी खड़ी फसल बरबाद हो गई ।अचानक मौसम में हुए बदलाव ने किसानों को परेशान कर दिया है। भयंकर ओलावृष्टि की वजह से खेतों में खड़ी तैयार फसल बिछ गई जिससे किसानों के माथे पर परेशानी के बल पड़ गए है। किसान परेशान है कि उनकी फसल बरबाद हो गई। उमरसिया गाँव के किसान रामचंद्र ने बताया कि उनकी खड़ी फसल को ओला गिरने की वजह से काफी नुकसान हुआ है।