Bareilly news :बिशारतगंज के उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने के काम पर हो रही है अवैध वसूली
बिशारतगंज उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है
सरकार भ्रष्टाचार को रोकने की लाख कोशिश कर रही है लेकिन बिशारतगंज डाकघर के कर्मचारी खुलेआम आधार कार्ड बनाने के प्रति कार्ड पर 2 सौ से ₹300 तक ले रहे हैं बिशारतगंज के बसपा नेता हमिद सलमानी ने बताया यहां पर लोग सुबह 5: बजे से आकर लाइन में लग जाते हैं लेकिन डाकघर के कर्मचारी इन लोगों से मनमानी वसूली करते हैं शनिवार को दूरदराज से आए लोगों में से किसी का भी आधार कार्ड नहीं बनाया कहा कि हमारे पास पहले से जो जमा है वही बनाऐगे सूत्रों के अनुसार पता चला कि डाकघर के कर्मचारियों ने अपने दलाल सेट कर रखे हैं जो आधार कार्ड बनाने वालों से 2सौ 3सौ और ₹400 तक लेते है लाइन में लगे लोगों को अगले दिन आने को कह कर घर भेज दिया जाता है समाजसेवी बृजेश आजाद ने बताया डाकघर के कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं दूरदराज से आए लोगों को वापस भेज दिया जाता है बृजेश आजाद ने कहा जिस दिन आपको आधार कार्ड नहीं बनाना हुआ करें उस दिन यहां नोटिस लगना चाहिए
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !