Bareilly News : योग सप्ताह के अन्तर्गत सामुहिक योगाभ्यास एवं योगासन प्रतियोगिता
बरेली, 18 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रमों के क्रम में आज नेहरू पार्क जवाहर नगर व गांधी उद्यान सहित जनपद में संचालित सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में उनके प्रभारियों के निर्देशन में सामुहिक योगाभ्यास के उपरान्त योगासन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें नेहरू पार्क, गांधी उद्यान, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बल्ली, रजपुरी नवादा, कुवॅरपुर-दानपुर, फतेहगंजपूर्वी, रहपुरा जागीर तथा कपूरपुर में बहुत ही शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन सेन्टर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों प्रथम, स्थान अम्बिका गौड़, नमिता कौशिक पूजा प्रजापति, पारस गोयल, सनाया रस्तोगी, दारा सिंह द्वितीय स्थान ऐश्वर्या गर्ग, अजिता जौहरी, टिया सत्वानी, कुसूम मोहम्मदी, एकता खण्डेवाल तथा अमन वर्मा व तृतीय स्थान अभुदय सिंह, रजत खण्डेवाल, वानया शर्मा, तथा ललित परचमी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन