Bareilly News : 1 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक चला सत्य का साथ कई शहरों से पहुची संगत
बरेली 1 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक पीलीभीत बाइपास रोड पर रुहेलखंड विश्वविधालय के सामने तुलसी नगर के मैदान जनपद बरेली में चल रहा
नारायण साकार हरि परमात्मा के सत्य का साथ मानव मंगल मिलन सदभावना समागम में कई शहरो ओर कई प्रान्तों से संगत का आना हुआ और आज समापन दिवस भी था इसमे किसी प्रकार कोई दान पात्र नही लगाया जाता है और ना ही किसी प्रकार कोई चढ़ावा चढ़ाया जाता है यहा पर सत्य का साथ करने से ओर नारायण साकार हरि परमात्मा के दर्शन करने से अमृत वाणी सुनने से ओर वचन मानकर सेवा कर्म करने से लोगो की लाइलाज बीमारिया ओर सभी प्रकार की बुराइया छूट जाती है ओर उसके अन्दर मानवता जागृत हो जाती है इस सत्य के साथ का उद्देश्य मानवता भाईचारा अनेकता में एकता मानव मानव को गले लगाना बिखरी हुई मानवता को जोड़ना वर्तमान समय मे चल रहा ढोंग पाखण्ड अन्ध विश्वास से बचाना ओर जाती पाती ऊंच नीच भेद भाव को हटाना मानव धर्म सत्य धर्म की स्थापना करना ये कार्य स्वम नारायण साकार हरि परमात्मा के द्वारा किया जा रहा है