Bareilly news : विकास क्षेत्र भदपुरा के ग्राम माधोपुर में भीषण आग
जिला बरेली विकास क्षेत्र भदपुरा के ग्राम माधोपुर में भीषण आग लगने से, लाखों का माल जलकर खाक हो गया l
सुखबीर सिंह ग्राम कोटेदार ने पत्रकारों को बताया कि हमारे गांव में कथा का आयोजन हो रहा है जिसे , देखने के लिए हमारे घर पर कुछ मेहमान भी आए हुए थे हम भी उनके साथ कथा देखने गए हुए थे तभी, ग्रामीणों से जानकारी मिली कि आपके घर की झोपड़ी में आग लगी है l वहां जाकर देखा तो उसमें , तीन मोटरसाइकिल दो साइकिल, चारपाई ,पाइपलाइन सिंचाई पंप आदि सभी चीजें जलकर खाक हो चुकी थी l ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना मिली वैसे ही करीब 20 से 50 लोग वहां पहुंचे और अपने साधनों के माध्यम से जैसे-तैसे ऊंची ऊंची उठती लपटों पर काबू पाया गया l भ दपुरा से हरिओम गंगवार की रिपोर्ट l
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !