Bareilly news : पिता ने लगाया अपने लड़के की सुसराल पर ज़हर देने का आरोप
बरेली पिता ने लगाया अपने लड़के की सुसराल पर ज़हर देने का आरोप उन्होंने बताया मेरा लड़का बैंक में काम करता है
जिसका नाम सोमपाल है वह कुलड़िया थाना निवासी है वह अपनी ससुराल गया था उसे वहां नशीला पदार्थ खिला दिया घर पर आकर वह पलटी करने लगा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !