Bareilly news : पिता का आरोप बेटी को गला दबाकर कर मार दिया , 2 सप्ताह हुए है शादी को
बरेली हाथों की मेहंदी अभी छुट्टी भी नहीं थी कि ससुराल वालों ने महज एक कार व 5 लाख रुपए की मांग पूरी ना होने पर एक विवाहिता की गला घोटकर हत्या की सनसनी वारदात को अंजाम दिया
आरोपी मृतक का शव छोड़कर अपने घर से फरार हो गए इस मामले में मृतक के परिवार वालों की तरफ से पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर घाना इज़्ज़त नगर में दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार हाफिज गंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर के रहने वाले राकेश चंद्र ने अपनी बेटी पूजा का विवाह 21 नवंबर 2021 को इज्जत नगर थाना क्षेत्र के अनिल शहीद गेट के पास डिफेंस कालोनी के रहने वाले राहुल नामक व्यक्ति के साथ विवाह करा था आरोप है कि शादी के बाद से ही परिवार के सभी लोग ₹5 लाख व एक फोर व्हीलर कार की मांग करने लगे लेकिन इस बीच विवाहिता ने अपने परिवार के लोगों से इस मामले में शिकायत भी की थी लेकिन परिवार के लोगों ने घर ना बिगड़े इसको लेकर पूजा के ससुराल वालों को समझाया था लेकिन आरोप है इस बीच पूजा को लगातार यातनाएं देना शुरू कर दी गई थी और शुक्रवार की देर रात गला घोटकर उसे मौत की नींद सुला दिया शनिवार की सुबह जब पड़ोसियों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने मृतक पूजा के परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी दी है रोते बिलखते परिजन अपनी बेटी के सब के पास पहुंचे तब तक आरोपी मकान छोड़कर फरार हो चुके थे पूजा ठिकाने लगाने की भी की गई थी कोशिश पूजा का शव छुपाने बनाने की रणनीति बनाई जा रही थी लेकिन पड़ोस की राहुल के लोगों ने पूजा के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी आनन-फानन में पूजा के परिवार के लोग राहुल के घर पहुंच गए तब तक राहुल अपनी मां और नंद और नंदोई को लेकर फरार हो गया इस बीच घटना की जानकारी इज्जत नगर पुलिस को दी पुलिस ने पूजा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी ” खबर लिखे जाते समय तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था 21 नवंबर 2021 को पूजा का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ था बताया जाता है कि राहुल के एक युवती से पहले से ही संबंध थे और उससे शादी करना चाहता था पूजा के परिवार के तरफ से नंदोई नरेंद्र राहुल पति सास मीना देवी ननंद के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस एफ आई आर दर्ज कर ली पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है हालांकि घटना के बाद से ही पूजा के परिवार में कोहराम है इस बेटी का 21 नवंबर को उन्हें हाथों से विदा किया था आज उन्हीं हाथों से पिता अपनी बेटी को मुखाग्नि देंगे फिलहाल तो इस घटना से आसपास के इलाकों में खास रोस व्याप्त है लोगों का कहना है कि इस दहेज प्रथा को खत्म किया जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !