Bareilly News : उर्से बशीरी का इस्तक़बालिया आगाज़
उर्स हज़रत बशीर मियां रहमतुल्लाह अलेह का सालाना जश्न ए मुबारक़ बरेली के मोहल्ला गुलाबनगर में मनाया जा रहा है,
उर्स कमेटी के डॉ शक़ील मियां एवं ताज़ीम मियां ने बताया कि उर्से मुबारक़ की तक़रीबात कल सुबह बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआनख़्वानी और बाद नमाज़े ईशा मिलाद ए पाक का नज़राना पेश कर हो जाएगी,
चार रोज़ा ए उर्से बशीरी में दूरदराज से अक़ीदतमन्दो की आमद शुरू हो चुकी हैं,इसी कड़ी में बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई अनीस अहमद खाँ ने दरगाह पर हाज़री दी और उर्स की कामयाबी,मुल्क़ ओ मिल्लत की सलामती खुशहाली को ख़ुसूसी दुआँ माँगी,
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज़रत बशीर मियां ने हमेशा अमन ओ अमान का पैग़ाम पूरे समाज को दिया और अपनी दुआँ से लोगों को फ़ैज़याब किया।
सपा नेता रिज़वान बरकाती ने भी दरगाह बशीरी पर हाज़री दी और खास दुआ में समाजवादी पार्टी की कामयाबी और अमन के साथ भाईचारे के लिए दुआ माँगी।
अक़ीदतमन्दो ने गुलपोशी व चादरपोशी कर अपनी अक़ीदत का इज़हार किया।