Bareilly News : लकड़ी से भरी ट्राली में घुसा डम्पर, दो की मौत
बरेली। रामपुर से लकड़ी लादकर जा रही
ट्रैक्टर ट्राली में अनुविश डिग्री कालेज के पास पीछे से आ रहे डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय अस्बे अली पुत्र हाजी अकबर अली निवासी साकेतपुर टांडा रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेंकर चालक मोहम्मद हसन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मीरगंज पुलिस ने बताया कि डम्पर चालक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पत्नी का नाम यशमीन है। उसके एक लड़का दो लड़की है।