Bareilly News : डग्गामार बस पेड़ से टकराई एक यात्री की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

#bareillypolice #डग्गामार_बस_पेड़_से_टकराई #dmbareilly #rto_bareilly #commissionerba1 

बरेली । दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रही डग्गामार बस अचानक मीरगंज क्षेत्र में ड्राइवर को झपकी आने से पेड़ से टकरा गई घटना होते ही बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मचने के साथ चीखपुकार मच गई जिसमें एक यात्री की मौत हो गई एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीरगंज थाना क्षेत्र में  मंगलवार सुबह 4 बजे एक निजी बस पेड़ से टकरा गई जिसमें घनश्याम पुत्र रामचंद्र जिला लखीमपुर खीरी थाना मेगलगंज गांव थानपुर ग्रन्थ निवासी की मौत हो गई मृतक घनश्याम के मामा का लडका रोहित पुत्र हरनाम साथ में था और लखीमपुर खीरी के ईशा नगर गांव रायपुर निवासी महेश पुत्र देशराज भी घायल हो गया।

लगभग डेढ़ दर्जन घायल यात्रियों को अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक घनश्याम के परिजनों ने बताया कि घनश्याम और रोहित गाजियाबाद में मजदूरी करते है।

अपने बीमार पिता रामचंद्र को देखने लखीमपुर स्थित थानपुर ग्रन्थ आ रहा था इसी दौरान मीरगंज में बस पेड़ से टकरा गई और घनश्याम की हादसे में मौत हो गई।

मीरगंज पुलिस ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत के साथ 10 से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि घटना में मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: