Bareilly news : शहर सीट से डॉ अरुण सक्सेना ही लड़ेंगे चुनाव
बरेली डॉ अरुण सक्सेना शहर सीट से 2012 और 2017 का चुनाव जीत चुके हैं. इस बार फिर वह शहर से चुनाव लड़ेंगे.
डॉ. श्याम बिहारी लाल सुरक्षित सीट फरीदपुर सीट से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. मगर, वह 2017 में पहली बार जीते थे. इस बार फिर चुनाव लड़ेंगे. नवाबगंज सीट के विधायक केसर सिंह गंगवार की पिछले साल कोरोना से मृत्यु हो गई थी. उनकी मौत के बाद से ही उनके बेटे विशाल गंगवार और रमेश गंगवार के बीच टिकट को लेकर टक्कर चल रही थी. पार्टी ने दोनों को टिकट न देकर डॉ. एमपी आर्य को टिकट दिया है.
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !
