Bareilly News – DM व SSP ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – ज़िलाधिकारी श्री शिवाकांत द्धिवेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाड़ द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की !
उन्होंने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शांति एवं क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत बरेली पुलिस के थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है।