BAREILLY NEWS-ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस की मज़बूती हेतु महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम हुआ !

बरेली ज़िला कांग्रेस कमेटी के शाहमतगज चौराहा स्थित ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस की मज़बूती हेतु अति आवश्यक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम हुआ

जिसका शीर्षक था “”कांग्रेस संगठन और विचारधारा””एवं कोरोना कुप्रबंधन पर””लापरवाही से हुई मौत,ज़िम्मेदार कौन”” पर प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षक:-स्पेंसर लाल राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण विभाग कांग्रेस एआईसीसी,एमपीसीसी ने उपस्थित कांग्रेसजनों को समझया । प्रशिक्षक स्पेसर लाल ने करोना महामारी से हुई मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पहले से कोई भी इंतज़ाम नहीं कर पाई थी जिसका नतीजा यह हुआ की करोना की दूसरी लहर में पूरे देश में हाहाकार मच गया जब के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने सरकार को पहले से ही चेताया था कि वह बड़े पैमाने पर इंतज़ाम करके रखें ताकि करोना महामारी के इस दौर में लोगों को परेशानी ना हो आज देश के हालात बहुत खराब हो चुके हैं और हो रहे हैं जिस सब की ज़िम्मेदार यह केंद्र की भाजपा और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारे हैं । उन्होंने कांग्रेस जनों को ग्राम पंचायत तक कमेटी बनाने के बारे में टिप्स दिए कांग्रेस के इतिहास को और उसके नेताओं के इतिहास के बारे में बताया कि किस तरह से कांग्रेस की सरकारों और उसके नेताओं ने देश की सेवा करी लोगों की सुविधाओं के लिए उचित इंतज़ाम करें बड़े बड़े उद्योग कारखाने लगवाए ,बांध बनवाए, ग्राम पंचायतों से लेकर बैंकों के राष्ट्रीयकरण तक यह सब कांग्रेस की देन है उसके बाद भी आज भा जा पा के नेता यह कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया जबकि वह कांग्रेस के बनाए हुए प्रतिष्ठानों को आज बेच रहे हैं अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचा रहे हैं ।ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सक़लैनी ने कहा आज देश का युवा बड़ी संख्या में हाथों में डिग्रियां लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है उसके बावजूद केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार फ़र्ज़ी आंकड़े पेश कर रही हैं इस कारोना काल में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने गरीबों, मज़दूरों,बेसहारा महिलाओं बच्चों की मदद करी जो काम सरकार को करना चाहिए था वह काम कांग्रेस पार्टी ने किया उन्होंने उपस्थित कांग्रेस जनों से कहा कि संगठन की मज़बूती तभी है जब वह निचले स्तर तक पहुंच जाऐ आज हमारी न्याय पंचायतों का गठन हो चुका है ग्राम पंचायतों का गठन हो चुका है अब हम चाहते हैं कि ग्राम पंचायत की कमेटियों का भी गठन हो हर गांव में दस युवाओं के साथ हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी रहे हर बूथ पर दस युवाओं के साथ महिलाएं और वरिष्ठ नेता भी रहे तभी हम आगामी विधानसभा की चुनावी जंग को जीत पाएंगे और इसी पर ज़िला संगठन कार्य कर रहा है उपस्थित कांग्रेस जनों में मीरगंज पंचायत चेयरमैन ज़िला उपाध्यक्ष इलियास अंसारी ,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, वरिष्ठ नेता डॉ मेहंदी हसन ,ताराचंद चौधरी, कमलेश ठाकुर, ज़ियाउर रहमान ,नाहिद सुलताना, जुनैद हुसैन एडवोकेट, वसीम अकरम, पाक़ीज़ा खान, अंजुम खान ,सुनीता दुबे ,उरूज फातमा, सुनील मनचंदा, संदीप चौधरी ,हरीश गंगवार, अब्दुल बारी ,साहिब सिंह, अनिल देव शर्मा ,गौस मोहम्मद, दिलीप गंगवार, केसरी सिंह मौर्य, सतीश सैनी, इरशाद मंसूरी ,दत्त राम गंगवार ,राजेश सैनी ,रोआफ अहमद, अकरम सैफी, आसिफ खान ,मुदित सिंह ,मंजूर अहमद तनवीर अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

 

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: