Bareilly News : स्थानांतरण में किया गया भ्र्ष्टाचार जांच की मांग करते हुए किया प्रदर्शन
#dmbareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #irrigation #allrightsmagazine #irrigation_dept_bareilly
बरेली। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सिंचाई विभाग परिसर में समस्त कर्मचारियों द्वारा पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री, को ज्ञापन भेजा गया।
मांगो में बताया कि खण्डिय संवर्ग के लिपिकों की प्रोन्नति आदेश किया जाए तथा विभाग द्वारा स्थानांतरण में किया गया भ्र्ष्टाचार व जिन कर्मचारियों को स्थानांतरण की आवश्यकता थी भ्र्ष्टाचार के उद्देश्य से उनका स्थानांतरण नहीं किया गया।
उक्त मामले में खुली विजिलेंस जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में कमलेंद्र सिंह, अनुज कुमार, राजेंद्र कुमार, आशीष कुमार गंगवार, नेत्रपाल, परम सिंह ,विनीत सक्सेना, राहुल कटिहार, दीपा जोशी, महावीर, हेमचंद्र, हरीश, अनुराग, वीरपाल, पंकज, अंजू, मेघा आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल