Bareilly News : कारीगर के घर हुई लूट का खुलासा करने की कप्तान से करी मांग

बरेली (अशोक गुप्ता )- ऑर्डर पर जेवरात तैयार करने वाले व्यक्ति की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर से जेवरातो सहित नगदी लूट ली गई।

थाना बहेड़ी के ग्राम मुड़िया नवी बख्श के रहने वाले राकेश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि वह सोने चांदी के जेवरात की ऑर्डर पर बनाकर सप्लाई करता है 22 नवंबर 2021 को उसकी गैरमौजूदगी में चार अज्ञात व्यक्ति घर पहुंचे और और घर की डोर बेल बजाकर चांदी की पायल देने की बात कही तब मौजूद पत्नी ने पीड़ित से फोन पर बात कराई जब पीड़ित ने थोड़ी देर तक घर में पहुंचने की बात कही तो उक्त लोगों ने पीड़ित की पत्नी को बंधक बनाकर मुंह पर टेप चिपका दिया और घर में रखें 220 ग्राम सोना 600 ग्राम चांदी के जेवरात एवं ₹45000 नगद लूट लिए पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं की जिसके बाद पीड़ित एक बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी पेश हो चुका है जबकि सारी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है उसके उपरांत भी कार्रवाई नहीं की जा रही पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए माल बरामद कराने की मांग की है।