Bareilly news : गाड़ी में बंधक बनाकर की पिटाई पेचकस से जानलेवा हमला, पुलिस ने नही की मदद
बरेली कैंट थाना क्षेत्र में कार सवार कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जब मोटरसाइकिल चालक ने विरोध किया तो दबंगो ने मारपीट की
उसे कार में डालकर जंगल में ले गए और बंधक बनाकर पीटा गाड़ी के पेचकस से शरीर मे घाव कर दिए पैरों में पेचकस मारा जान से मारने के इरादे से जंगल मे ले गए । चीख-पुकार सुनकर अचानक वहां कुछ लोग पहुंचे गए तो दबंगो को गांव बालो ने पकड़ लिया दोनों को पुलिस हवाले कर दिया । कैंट निवासी अभय राजपूत प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात वह मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान बदायूं रोड लाल फाटक के पास उनकी मोटरसाइकिल में कार लग गई इस बात को लेकर कहासुनी हुई मारपीट हो गई कैलाश आने आप को पुलिस में बता रहा , अजय अपने आप को फौजी बता रहा दोनों ने जमकर मारपीट की कार में डाल लिया जंगल मे ले जाकर पेचकस से गोदकर जान से मारने का इरादा था , सोर सुनकर गांव बाले आ गए उन्होंने बचा लिया थाना केंट की पुलिस कार्रवाई नही कर रही है उनके उपार किसी का दबाव आ रहा है ग्रामीणों की मदद से परिजनों को सूचना दी ताे देर रात परिजन उसे लेकर थाने गए। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान थाने के एसएसआई बैठे रहे लेकिन पीड़ित की सुनवाई तक नहीं की। जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में भर्ती करा दिया है । इलाज चल रहा है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !