Bareilly news : दिनदहाड़े व्यापारी के लड़के से हुई लूट
बरेली l बारादरी थाना क्षेत्र के सिक्लापुर स्थित दिनेश नर्सिंग होम के पास व्यापारी का पुत्र उमंग अग्रवाल दुकान से करीब 2:00 बजे अपनी स्कूटी से घर जा रहा था कि रास्ते में दिनेश नर्सिंग होम के पास अचानक सफेद रंग की एक्टिवा ने टक्कर मारी तथा स्कूटी पर दो लड़के व तीन छोटे बच्चे थे
दोनों लड़की नशे में थी मेरा पुत्र अकेला था टक्कर लगने पर जब मेरे पुत्र ने पूछा चक्कर क्यों मारी तब वह लोग गाली गलौज करने लगे और मेरे बेटे से भिड़ गए और गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगे उसी समय इन लड़कों के अन्य की और आ गई और गले में पहनी सोने की 10 ग्राम की चेन भी खींच ली मेरा पुत्र जोर जोर से चिल्लाने लगा उसी समय मेरे पास भी सूचना पहुंची मैं भी भागते हुए पहुंचा तथा ऋषभ अग्रवाल स्वर्गीय श्री विनय अग्रवाल भी आ गए घटना को काफी लोग देख रहे थे लेकिन डर के मारे कोई भी बचाने नहीं आया इसी बीच मुलजी मान सोनू जमुना के तीन लड़के व बेनी सिंह का एक लड़का इनके अन्य साथी निवासी गन मौके से साहू गोपीनाथ की तरफ भाग गए अन्य साथियों को हम लोग सामने आने पर पहचान लेंगे व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कि हम अभय कुमार अग्रवाल निवासी 141 बटा एक पुरानी माचिस फैक्ट्री माधव बाड़ी बरेली के रहने वाले हैं उनकी शॉप उमंग फोम जोकि सिक्लापुर चौराहे पर स्थित है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !