Bareilly news : मजदूरी करके लौट रहे दबंगों ने मजदूर से की मारपीट

बरेली । विथरीचैन पुर के ग्राम आलमपुर के रहने वाले वसीम ने बताया कि मेरा भाई और मेरी बहन अपने गांव से किसी काम से जा रहे थे मेरे भाई की गांव के लड़कों से कुछ दुश्मनी चल रही है

तभी चार लड़कों ने मेरे भाई के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मेरी बहन के कान के कुंडल भी ले गए मैंने अपने भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में जाकर दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी है।