Bareilly news : कूड़ा डालने को मना करने पर दबंगों ने की मारपीट युवा पहुंचा एसएसपी दरबार

बरेली l भोलानाथ निवासी ग्राम कानूनी कार्यवाही मुल्जिमानों के खिलाफ नहीं की क्योंकि मुल्जिमान पैसे वाले व राजनीतिक लोग हैं ।

इस सम्बन्ध में प्रार्थी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के यहां व्यक्तिगत रूप से लिखित शिकायत दे चुका है लेकिन दोबारा दिनांक 27.02.2021 को उपरोक्त मुल्जिमानों ने एकराय होकर प्रार्थी की पत्नी को गंदी गंदी गालियां दी और प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी को जान से मारने की धमकी दी और प्रार्थी के घर के सामने गंदा कूड़ा कचरा डालते है । प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी अकेले घर में रहते है । प्रार्थी के कोई भी पुत्र नहीं है । मुल्जिमान प्रार्थी के साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं । प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी डरे सहमे हैं । उपरोक्त मुल्जिमानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किया जाना अत्यन्त आवश्यक है । अतः श्रीमान जी से सादर प्रार्थना है कि उपरोक्त मुल्जिमानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें । प्रार्थी दिनांक : 02.03.2021 गनि हाला सत्यपाल पुत्र स्व ० भोलानाथ निवासी ग्राम पखुरनी थाना देवरनिया जिला बरेली मो 0 नं 0 1249212688 पखुरनी थाना देवरनिया जिला बरेली का हैं । प्रार्थी बहत ही निर्धन व शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति है । प्रार्थी की पैतृक जगह ग्राम पखरनी में ही है , वहीं एक कुआं है जिसे मुल्जिमान जिनमें नवल किशोर , सुरेश , संजीव , राजवीर पुत्रगण दयाराम ने एकराय होकर उस पर गैर कानूनी कब्जा कर लिया है और अपने उपले थोपते हैं वहीं कूड़ा कचरा डालते हैं । इसी जगह को लेकर उपरोक्त मुल्जिमानों ने प्रार्थी के घर में आग लगा दी थी जिसमें प्रार्थी की भैंस का पडडा बुरी तरह जल गया था ।

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !