Bareilly News-आर.टी.ओ ऑफ़िस में कोरोना की जांच जारी !
आर.टी.ओ ऑफ़िस में कोविड हॉस्पिटल की तरफ़ से पिछले कुछ समय से कोरोना की जांच चल रही !
ये जानकारी आर.टी.ओ ऑफ़िस के इन्चार्ज रवि कश्यप ने दी !
उन्होंने बताया कि कोविड हॉस्पिटल से जॉन जॉर्डन यहाँ पर कोरोना की जांच कर रहे !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान,(मोहम्मद साक़िब) की रिपोर्ट !