Bareilly News : चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया 9 सूत्रीय ज्ञापन, की स्थाई करने की मांग।
बरेली। चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मण्डल अध्यक्ष राजा राम के नेतृव में जिला अधिकारी की ज्ञापन दिया और मांग की
उनकी दयनीय दशा की देखते हुये मानदेय 2500 रुपये मिलता है उसको बढ़ाकर 18000 रुपये किया जाय ,ग्राम प्रहरी को स्थाई किया जाय ,पहचान पत्र दिया जाय चौकीदारों को थानों पर दीवान होम गार्ड, दरोग़ा द्वारा निजी कामकरना बन्द किया जाय ज्ञापन देने वालों में केशव लाल, संजीव, मो इस्माइल, अजीत,जै पॉल, पातीराम, राम प्रसाद आदि उपस्थित रहे