Bareilly News : करोड़ो का चूना लगा कर चिट फण्ड कंपनी हुई फ़रार

बरेली में रकम को दुगना करने के लालच में लोगों ने अपने आप को ठगा सा महसूस करते हुये एसएसपी से ड्सकं दिलवाने की मां ग की है।त्रिभुवन नाथ,अभिषेक, राजवीर मौर्य,अनुज कश्यप,मोहित शर्मा,नदीम खान,अरुण मेसे, हेमंत कुमार,सुधीर चौहान,सोम वीर,पिंटू चौहान ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया और बताया

कि आरोपी रमेश चंद पुत्र बिहारी लाल निवासीबुध विहार फेस 1 सुल्तान पुरी सी ब्लॉक उत्तर पश्चिमी देहली का है और जन्म स्थान धौंरा टांडा का है ने एक कंपनी का गठन किया जिसका नाम प्रोवेल हेल्थ केअर प्राइवेट लिमिटेड रखा और जिसमे लोगों का पैसा दुगना ,तीन गुना,चार गुना,पांच गुना, करने का लालच दिया ओर लोगों ने अपना रुपया भी लगाया ।रमेश चंद की कंपनी में लोगों ने अपना करोड़ों का करोबार कियाकंपनी के चैयरमेन रमेश चंद लोगों का रुपया लेकर फरार होगया।कंपनी का आफिस नील कंठ हॉस्पिटल 100 फूटा रोड पर था वहां पर ताला लगा मिला।जिन लोगों का रुपया लगा है वो लोग चक्कर लगा रहे और रमेश चंद का मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा ।लोगों ने एसएसपी से न्याय दिलाने और रकम वापस दिलाने की माग कि है