Bareilly news : ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की यौमे पैदाइश का जशन मनाया
14 रजब हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की यौमे पैदाइश का मुबारक दिन हैं, इस मौके पर घर घर नज़र पेश की गई इसी तरह ख़्वाजा कुतुब में खानकाह-ए-निज़ामिया के सज्जादानशीन हज़रत पाशा मियाँ निजामी नियाज़ी की बैठक पर जशन ए गरीब नवाज़ मनाया गया,खानकाहे निजामिया के सज्जादनशीन हज़रत पाशा मियाँ निज़ामी नियाज़ी ने नज़र पेश कर खुसूसी दुआ की।
जशन की महफ़िल में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने सुल्तान ए हिन्द ख़्वाजा गरीब नवाज़ की यौमे पैदाइश के मौके पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरवार से कौमी एकता भाईचारे का पैग़ाम सारी दुनिया को दिया जाता हैं, इस मुबारक मौके पर हम सबने मिलकर कोविड-19 से सारी दुनिया की आवाम को निजात मिले इसके लिये खुसूसी दुआं की हैं।
समाजसेवा मंच के अध्यक्ष हाजी नदीम शम्सी ने कहा कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ ने गरीबों और बेसहारो की मदद करने की सीख दी हैं हम सबको हमेशा उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर कमज़ोर की मदद करना चाहिए।
जशन गरीब नवाज़ के मौके पर हज़रत पाशा मियां निज़ामी नियाज़ी,पम्मी खान वारसी,नदीम शम्सी,शाहरुख हुसैन,वसी अहमद वारसी,शहज़ाद हुमायूँ,मोहसिन इरशाद,शब्बू खान,अतहर खान,अनस खान,खुसरो निज़ामी,ज़मीर खान,अली निज़ामी,इब्राहिम निज़ामी,फ़ैज़ी हक़,मोहम्मद शादाब,रिज़वान साबरी आदि अकीदतमंद शामिल रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !