Bareilly News : रिटायर्ड फौजी को केंटर ने मारी टक्कर मौत , ग्रामीणों ने रोड पर लगाया जाम
बरेली । थाना केन्ट के गांव बुखारा निवासी 65 बर्षीय आर्मी से रिटायर्ड भगवान दास पुत्र भीमसेन अपने खेत से इंजन लेकर 12 बर्षीय नाती प्रतीक के साथ आ रहे केंटर ने टक्कर मार दी भगवान दास की घटना स्थल पर मौत हो गई प्रतीक घायल हो गया प्रतीक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया
म्रतक भगवान दास के बेटे सुखवीर ने बताया अपने खेत से इंजन लेकर घर आ रहे थे साथ मे मेरा बेटा प्रतीक था सामने से आ रहे केन्टर ने टक्कर मार दी भगवान दास की घटना स्थल पर मौत हो गई बेटा प्रतिक घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया पास में ही डायल 100 खड़ी थी उसने केन्टर को नही पकड़ा केन्टर बाला भाग गया गांव बालो ने जाम लगा दिया पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुच कर जाम खुलबाया पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम को भेजा