Bareilly news : गन्ना सेंटर से से वाट लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश
केसर शुगर मिल बहेड़ी के थाना शीशगढ़ ग्राम मदनापुर मबई जरैल थाना बहरी ग्राम घाटक में लगे गन्ना सेंटर से चौकीदारों को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने तीन गन्ना सेंट्रो से 30 कुंटल लोहे के वाटो को लूटा
एसएसपी रोहित सिंह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सर्विलेंस टीम ने थाना शेरगढ़ पुलिस आज बढ़िया से मानपुर जाने वाले रास्ते पर किच्छा नदी पुल के पास गन्ना सेंटर पर लूट करने वाले पांच अभियुक्तों और लूट का माल खरीदने वाले 3 कांवड़ियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए बांटो में से 26 कुंतल बाट 50 किलो के 50 बार और 20 किलो के 4 वाट 10 किलो के दो बार एक मोबाइल फोन और महिंद्रा मैक्सशो प्लस गाड़ी 315 बोर के दो तमंचे दो जिंदा कारतूस तथा तीन चाकू भी पुलिस ने बरामद किए हैं पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से गैंग बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में गन्ना सेंटर की रैकी करते है रात में शाहिद पुत्र बदलू की गाड़ी मैक्स प्लस से गन्ना सेंटर पर जाकर मौका देखकर गन्ना सेंट्रो पर चौकीदारी कर रहे चौकीदारों को बंधक बनाकर सेंटर पर रखे लोहे की बातों को लूट कर गाड़ी में भर कर ले जाते थे और लूटे हुए माल को कबाड़ी को बेच कर आपस में पैसों का हिस्सा बांट लेते थे
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !