Bareilly news : ब्रह्माकुमारी संस्था ने शिक्षको का सम्मान किया।
बरेली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिक्षा प्रभाग (education wing) द्वारा शिक्षाविदों के लिए ” सम्मान एवं स्नेह मिलन” कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर संस्था के सिविल लाइंस सेवा केन्द्र पर किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे सभी पधारे शिक्षकों का स्वागत तिलक लगाकर, पुष्प देकर एवं पटका पहना कर किया गया। मोहित भाई द्वारा सभी आगुंतक शिक्षकों का परिचय कराया गया। सभी विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । आगुंतको मे विशेष रूप से डा. योगेंद्र प्रताप सिंह जन सूचना अधिकारी, डा.कुसुम लता principal GIC, डा.सुरेश रस्तोगी, डा. एस. पी. सिंह, अमित वर्मा, मनोज सक्सेना, डा. शालिनी सिंह,डा. मौर्या, डा.आशा सिंह, अरविंद कुमार त्रिपाठी,डा.अंजना आदि लगभग 70 से ज्यादा शिक्षाविद उपस्थित रहे।
संस्था की क्षेत्रीय संचालिका पार्वती बहन ने “श्रेष्ठ समाज के लिए मूल्यनिष्ठ शिक्षा” विषय पर बोलते हुए कहा कि शिक्षक ही श्रेष्ठ समाज की पुनर्स्थापना कर सकता है शिक्षक ही समाज को सही दिशा देकर व्यक्ति के जीवन में नैतिक, चारित्रिक एवं मानवीय मूल्यों को आत्मसात करा सकता है। इससे ही उसे वास्तविक शांति,सुख और आनंद की अनुभूति हो सकती है।
सम्मानित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसके पहले नीता बहन ने संस्था के बारे में बताया कि संस्था के आज 140 देशों में 8500 सेवा केन्द्र है जिसमें 50,000 से ज्यादा बहनें समाज के सकारात्मक बदलाव के लिए
समर्पित होकर कार्य कर रही हैं। लाखो भाई बहिनें इस संस्था से जुड़कर अपने जीवन में सुख, शांति का अनुभव कर रहे हैं। संस्था का मुख्यालय माउंट आबू (राजस्थान) मै है।
हल्द्वानी से पधारी दीपा बहन ने राजयोग (meditation) का संगीतमय अभ्यास द्वारा परमात्म शक्ति की अनुभूति कराई।
बच्चो द्वारा बहुत सुंदर गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 वें वर्ष पर 75 शिक्षकों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था की ओर से काफी भाई और बहनें उपस्थित थे जिसमें दिनेश भाई,रवि भाई, विजय भाई, अनूप भाई, रामकुमार भाई, जया बहिन, लवी बहन आदि का विशेष सहयोग रहा।