बरेली भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुधांशु सक्सेना के नेतृत्व में बीजेपी सेवा सप्ताह के अंतर्गत पटेल चौक पर फूल बाटकर यातायात के नियम बताये बाइक पर हेलमेट नहीं पहने हुए लोगो को फूल देकर हेलमेट लगाने को कहा कार में सीट बेल्ट जो नहीं लगाए हुए थे उनको फूल देकर सीट बेल्ट लगाने को कहा साथ में जंक्शन चौकी इंचार्ज सिदार्थ पटेल चौक चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह साथ में पुलिस कर्मी सहित भाजपा युवा मोर्चा के गौरव गुप्ता , दुर्गेश मिश्रा , सुमित सैनी , सुरेंद्र मिश्रा , हरवंस सेठी निखिल राजपूत राहुल , मोहन , नीरज श्रीवास्तव , रवि वंसवाल बिक्की वंसवाल , नरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे