Bareilly News : भाजपा जिला शोध प्रमुख राशि पाराशरी को बेज्जती नहीं बर्दाश्त
#bjp4bareilly #bjp4up #bareilly
भाजपा जिला शोध प्रमुख राशि पाराशरी को बेज्जती नहीं बर्दाश्त
बरेली। भाजपा शोध प्रमुख राशि पाराशरी एडवोकेट और उनके पति ने मीडिया को अपना दर्द सुनाया आज सुबह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर भाजपा महिला की मीटिंग थी तभी वहां भाजपा महिला की अध्यक्ष नीलम जेठा ने सभी औरतों के सामने राशि पाराशरी को बेइज्जत कर शर्मिंदा कर दिया और सभी औरतों के सामने मंच से नीचे उतार दिया उनके पति का कहना है अब हम चुप नहीं बैठेंगे अब लड़ाई आमने-सामने लड़ेंगे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़