Bareilly News : बरेली,हज 2020 :ऑनलाइन हज आवेदन भरने तिथि बड़ी
बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन हज यात्रा के फॉर्म भरने की तिथि 10 नवम्बर से बढ़ाकर 5 दिसम्बर 2019 कर दी हैं।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि हजयात्री अब 5 दिसम्बर तक हज आवेदन कर सकते हैं,हज फॉर्म की संख्या कम होने की वजह से तिथि को बढ़ाया गया हैं साथ ही भारतीय अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट वाले आवेदन 2021 तक मान्य होंगे वो ऑनलाइन हज आवेदन कर सकते हैं, हज यात्रा की अधिक जानकारी के लिये बरेली हज सेवा समिति की हेल्पलाइन सेवा नम्बर 8476910786,7055921786 सम्पर्क कर सकते हैं।